निगम में आगामी वित्त वर्ष में 421 करोड़ रुपया का पास हुआ बजट
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में बैठक हुई इस बैठक में आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, निगम आयुक्त राजू मिश्रा, दोनों उपमेयर वशीमुल हक और अभिजीत घटक, सभी एमएमआईसी, बोरो चेयरमैन और पार्षद उपस्थित थे। इस बार 421 करोड रुपए का बजट पास हुआ। इस बारे में पत्रकारों की जानकारी देते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज के बजट में शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर बातचीत हुई। खास करके गाड़ुई नदी को साफ सफाई करने के लिए प्रथम चरण में एक करोड़ 62 लख रुपए खर्च कर नदी के साफ-सफाई की जाएगी। नदी के दोनों किनारे पर लाइट लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह काम एचएलजी अस्पताल से लेकर कल्याणपुर हाउसिंग तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न आरसीएच केंद्र में सुरक्षा कमी के रूप में तैनात 33 सुरक्षाकर्मियों का वेतन 2400 रुपए से बढ़कर 5600 किया जा रहा है। वहीं नगर निगम के किसी कर्मी की अगर अचानक मौत हो जाती है यह 5 साल नौकरी करने के बाद वह अवकाश लेता है, तो उसे एक मुश्त ढाई लाख रुपए दिए जाएंगे। आज के बजट में कुछ ऐसे ही कल्याणकारी परियोजनाओं के बारे में चर्चा हुई और 421 करोड रुपए का बजट पास हुआ।