चाय कॉफी बेचना वाला हॉकर ट्रेन में यात्री से छिंतई करने के दौरान हुआ गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर दोपहर करीब एक बजे टाटा दानापुर एक्सप्रेस से कोच संख्या एम 1 बर्थ संख्या 8 पर यात्रा कर रहे यात्री प्रवीण कुमार की एक बैग लेकर भाग रहे आसनसोल नार्थ थाना इलाके के लाल बंगला के रहने वाले प्रदयूमन पांडेय नामक एक युवक को आरपीएफ वेस्ट ने रंगे हाँथ धर दबोचा है। प्रदयूमन पांडेय के पास से आरपीएफ वेस्ट ने एक चोरी का मोबाईल, साथ में एल फाइबर का पंच सहित साऊथ ईस्ट्रन रेलवे का फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है, जिस आई कार्ड मे प्रदयूमन बिपिन कुमार के नाम से चक्रधर पुर का लोको पायलेट के पद पर उसकी तैनाती दिखाई गई है, यात्री प्रवीण कुमार की अगर माने तो प्रदयूमन ट्रेन की बोगी मे अपने गले मे रेलवे का आई कार्ड लगाकर चढ़ा था जिस कारण ट्रेन मे सफर कर रहे किसी भी यात्रियों को कोई सक नही हुआ, जिसका वह फायदा उठाकर मौका पाकर उनका बैग लेकर ट्रेन से उतर गया। पीड़ित यात्री ने यह भी कहा की उसकी किस्मत अच्छी थी की ट्रेन में सवार एक अन्य यात्री ने प्रदयूमन को बैग लेकर उतरते देख लिया और फिर उसको अन्य यात्रियों के सहयोग से रंगे हाँथ पकड़ लिया गया। जिसके बाद सभी ने मिलकर आरपीएफ वेस्ट को उसे सौंप दिया, फिलहाल आरपीएफ प्रदयूमन से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके साथ इस धंधे मे कौन -कौन लोग शामिल है। उसका भी पता लगा रही है, आरपीएफ की अगर माने तो वह प्रदयूमन के पुरे नेटवर्क को बहुत जल्द पकड़ेगी।