आसनसोल मंडल के अंडाल स्टेशन पर बृहद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
आसनसोल । अंडाल और इसके समीपस्थ स्टेशनों के कर्मचारी को पुरस्कृत करने के लिए चितरंजन इंस्टीट्यूट /अंडाल में एक वृहद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सोमवार किया गया। पूर्व रेलवे की प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फिरदौसी और आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे आसनसोल चेतनानंद सिंह द्वारा कुल मिलाकर 183 कर्मचारी उनके परिवार जनों को सम्मानित किया गया। इस प्रकार का पुरस्कार समारोह अंडाल में पहली बार आयोजित किया गया। कर्मचारियों को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उनके परिवार जनों के साथ मंच पर आमंत्रित किया गया। या आयोजन कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था। प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी पूर्व रेलवे जरीना फिरदौसी ने अंडाल में समग्रता में एक कर्मचारी परिवाद शिविर का उद्घाटन किया। इस आयोजन का मूल उद्देश्य है कि रेलवे के कर्मचारियों के लिए एक ऐसा खुला मंच प्रदान किया जाए जहां पर वे अपनी बात रख सकें और आपसी तौर पर विचार-विमर्श के जरिए उनकी शिकायतों/परिवादों का मिल-जुलकर त्वरित निदान हो सके। इस प्रकार की पहल से कर्मचारियों के हितार्थ के प्रति मंडल की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा और कार्यस्थल की गुणवत्ता में लगातार सुधार भी आएगा। प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी पूर्व रेलवे जरीना फिरदौसी ने अंडाल के पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय का निरीक्षण भी किया।