बंगाल से झारखंड जा रही कार से 10 लाख नकद बरामद
आसनसोल । लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही अलग-अलग इलाकों से लाखों रुपए नगद बरामद होने से हड़कंप मच गया है। आसनसोल रेलवे स्टेशन से 50 लाख रुपए के साथ एक रेल यात्री के पकड़े जाने का मामला अभी ठंड भी नहीं पड़ा था कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र मैथन में बंगाल से झारखंड जा रही नीली रंग की कार से मैथन थाना पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपए, नगद बरामद किया। कार में सवार संजीव यादव और मनोज हाड़ी से पुलिस पूछताछ कर रही हैं। उनके पास से जो 10 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं, उन रूपयों का स्रोत क्या है, पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है। साथ ही रूपयों से जुड़े कागजात भी मांगे गए हैं। शुरुआती पूछताछ में दोनों लोगों ने अपना परिचय धनबाद के बरवाअड्डा स्थित एक ट्रक शोरूम के मैनेजर के रूप में दिया, जो किसी काम के सिलसिले मे पश्चिम बंगाल के बराकर आए थे और वह शोरूम का पैसा बराकर से लेकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनकी वाहन से नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने जब्त किए गए 10 लाख रुपए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही बरामद नगद से जुड़ी कुछ दस्तावेजों की मांग की है।