दुर्गापुर के गोपाल मार्ट शिशु कल्याण समिति में लाइंस क्लब ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
दुर्गापुर । लाइंस क्लब के द्वारा शिशु कल्याण समिति में आम लोगों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप और बच्चों के बीच खास सामग्री बाटी गई और फ्री मेडिसिन भी लायंस क्लब की तरफ से बांटी गई। वहीं कार्यक्रम शुरू होने से पहले अतिथियों को उतरीय और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। वहीं लाइंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एसके बासु ने बताया कि लायंस क्लब के द्वारा आम लोगों की सेवा करना ही उनलोगो का उद्देश्य है और हम लोगों के लिए हर समय हेल्थ चेकअप कैंप लगते हैं और लोगों की तरह-तरह से सेवा करते हैं। यही नहीं हम लोग चेकअप के साथ-साथ फ्री मेडिसिन भी लोगों के बीच बताते हैं। वहीं एसके बासु ने बताया कि आज करीबन 200 लोगों ने फ्री हेल्थ चेकअप में अपना चेकअप कराया और फ्री मेडिसिन भी हम लोग के तरफ से उन्हें उपलब्ध कराया गया और इस तरह का कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।