अनोखे अंदाज में शिल्पांचल के विख्यात व्यवसायी सह विशिष्ट समाजसेवी दिवंगत स्व. सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलू चटर्जी की मनाया गई जयंती
आसनसोल । शिल्पांचल के विख्यात व्यवसायी सह विशिष्ट समाजसेवी दिवंगत स्व. सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलू चटर्जी के 66वां जन्मदिन के मौके पर गुरुवार उनके परिवार परिजनों ने अनोखे अंदाज में उनका जयंती मनाया। दिवंगत बुलू चटर्जी के पुत्र शंकर चटर्जी उर्फ रिजु के तत्वावधान में आसनसोल रेलवे स्टेशन पर लगभग 300 जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस मौके पर शंकर चटर्जी के अलावा नवानिता बनर्जी, झूमा चटर्जी, आब्रिता चटर्जी, अभिरूप रुद्र, देवीप्रसाद बनर्जी, दीप बनर्जी सहित अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर शंकर चटर्जी ने कहा कि उनके पिता हमेशा जरूरतमंदों की मदद किया करते थे। चाहे वह गर्मी से बचने के लिए छाता प्रदान करना हो या फिर ठंड में शीत वस्त्र देना या भोजन वितरण करना। वह हमेशा चाहते थे कि वह समाज के उस वर्ग के काम आए जो पिछड़ा हुआ है। उनके आदर्शों पर चलते हुए ही उनके जयंती के मौके पर यह कार्यक्रम किया गया।