नाबालिक से दुष्कर्म करने की कोशिश मामले में आरोपी के पिता पुलिस हिरासत में
रानीगंज । रानीगंज के 90 नंबर वार्ड अंतर्गत चूड़ी पट्टी न्यू धौरा इलाके में 11 वर्षीय एक नाबालिग से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। इस मामले की शिकायत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में की गई है। घटना के बारे में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी बीते 2 मार्च को दोपहर में दुकान से कुछ सामान लाने अपने घर से निकली थी । इलाके का ही रहने वाला आमोद बाउरी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इस बात से डर कर वह दूसरे दुकान चली गई। लेकिन उसने उसका पीछा करना जारी रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह सामान लेकर घर आ रही थी तो आमोद बाउरी ने उसके साथ बदसलूकी की, उसका दुपट्टा खींचा। वह डर गई और उसने घर आकर सारी घटना बताई। इस घटना को लेकर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि उसकी बेटी बहुत डर गई और वह अपने घर आकर अपनी मां को सारी बात बताई। उसने कहा कि इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। पुलिस ने उसके पिता को पकड़ लिया है और कह रही है कि जब तक आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता उसके पिता को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में महिला थाना में भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए। वही बाउरी समाज के राज्य अध्यक्ष सुमंत बाउरी ने कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो दोषी को जरूर सजा मिलनी चाहिए। वहीं 90 नंबर वार्ड के पार्षद शक्ति रुईदास ने कहा कि दोषी व्यक्ति को कानूनी तौर पर जरूर सजा मिलनी चाहिए। अगर उस बच्ची के साथ इस तरह के घिनौनी हरकत की गई है तो आरोपी को जरूर सजा मिलनी चाहिए।