निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने जिला प्रशासन की रूट मार्च
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा के लिए 13 मई मतदान होगा। उससे पहले स्थानीय प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है। शुक्रवार पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने आसनसोल के दिलदारनगर इलाके में रूट मार्च किया। इस दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, आसनसोल साउथ ट्रेफिक गार्ड प्रभारी चिन्मय मंडल सहित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कई अधिकारी और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान मौजूद थे। इन्होंने दिलदारनगर इलाके का दौरा किया और यहां पर लोगों से बातचीत की और अगर उनको किसी प्रकार की कोई समस्या है। उसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। इस बारे में जिला शासक ने बताया की आसनसोल लोकसभा केंद्र के अंदर जो संवेदनशील इलाके हैं। वहां पर इस तरह से मतदाताओं के विश्वास को बढ़ाने के लिए इस तरह के रूट मार्च किए जा रहे हैं और मतदान संपन्न होने तक यह जारी रहेगा। जिला शासक ने बताया कि आज प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने यहां के स्थानीय लोगों से बात की उन्होंने बताया कि कहीं से भी किसी प्रकार की कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली है। लेकिन फिर भी मतदाताओं के बीच विश्वास को बढ़ाने के लिए यह प्रक्रिया जारी रहेगी।