सीताराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली गई कलश यात्रा
आसनसोल । आसनसोल के बेलडंगाल महावीर अखाड़ा शिव मंदिर की तरफ से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर इस पवित्र यात्रा में शिरकत की। इस बारे में इस मंदिर कमेटी से जुड़े उमेश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार यहां पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बुधवार सीताराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी और 18 और 19 तारीख को यहां पर अष्टयाम होगा। उन्होंने बताया कि आज जो कलश यात्रा निकाली गई। वह छाई रास्ता से होकर डिपोपाड़ा के रास्ते गोपाल नगर तक गई और वापस इसी रास्ते से मंदिर परिसर तक आई। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान को करने का उद्देश्य सनातन धर्म को फिर से जागृत करना है और इसमें सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।