गारुई श्री हरि मंदिर की स्थापना, 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन में पहुंचे मंत्री मलय घटक, उद्योगपति विजय शर्मा
आसनसोल । आसनसोल के गारुई घोष पाड़ा में ग्रामवासियों की ओर से गारुई श्री हरि मंदिर की स्थापना, 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, उद्योगपति विजय शर्मा पहुंचे। ग्रामवासियों ने गर्मजोशी के साथ अतिथियों को स्वागत किया। श्री हरि मंदिर में मंत्री मलय घटक और विजय शर्मा ने पूजा अर्चना की। सभी के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मौके पर ग्रामवासियों ने कहा की इस वर्ष पहली बार हरि मंदिर की स्थापना की गई है। वहीं चौबीस घंटा अखंड हरिनाम संकीर्तन निरंतर नामजना समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया है। ग्रामवासियों ने अतिथियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा की आप लोगों की सक्रिय सहयोग, सहानुभूति एवं समारोह में उपस्थिति से उनका धार्मिक समारोह मधुर बन गया। मौके पर कलश यात्रा एवं गंधादिवास, लीला कीर्तन (राधर्मन प्रमाणिक), लीला कीर्तन (शिल्पी पाल) रास लीला (मैना धीबर), कुंज बिलास (मैना धीबर) का आयोजन किया जाएगा।