शतरंज प्रतियोगिता में आनंद कुमार विजेता और शंकर राय उपविजेता
आसनसोल । शिल्पांचल सहित पश्चिम बर्दवान जिला में शतंरज को लोकप्रिय बनाने एवं इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये गुड मॉर्निंग क्लब पहल कर रहा है। इस क्रम में शहर के बीएनआर स्थित निजी होटल में गुड मॉर्निंग क्लब की ओर से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस शतरंज प्रतियोगिता में आसनसोल, बर्नपुर सहित आस- पास इलाके से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। 28 अप्रैल से आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में आनंद कुमार विजेता तथा शंकर राय उपविजेता बने। प्रतियोगिता के पश्चात आयोजति पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता, उपविजेता खिलाड़ी को क्लब के पदाधिकारियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। साथ ही इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को उपहार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजित दिनेश प्रसाद ने बताया कि शतरंज को बढ़ावा देकर दोबारा से लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से पहली बार शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आगामी दिनों से बड़े स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करने की योजना है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सुभाष राय, रंजीत घोष, हिमांशु दास, देबाशीष बनर्जी, राजेश यादव, बिजीत मुखर्जी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।