तृणमूल के बैनर और झंडा हटाकर नाला में फेकने का आरोप भाजपा पर
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा केंद्र में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच नोक झोक बढ़ती जा रही है। सोमवार आसनसोल नगर निगम के 29 नंबर वार्ड के टीएमसी वार्ड अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने कहा कि 29 नंबर वार्ड में बैरागी तालाब से लेकर तरी मोहल्ला तक टीएमसी द्वारा पार्टी का झंडा लगाया गया था। एक दिन पहले ही टीएमसी प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी की तरफ से रैली निकाली गई थी। उसे देखते हुए इस पूरे वार्ड को पार्टी के झंडे और बैनरों से सजाया गया था। लेकिन रविवार रात को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा टीएमसी के झंडे और बैनर फेंक दिए गए और उनके स्थान पर भाजपा के झंडे और बैनर लगा दिए गए। सोमवार भाजपा की रैली है। इस वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यह काम किया गया है। विनय श्रीवास्तव ने कहा कि यह बिल्कुल गलत किया गया है और इसे लेकर थाना में शिकायत भी दर्ज कराई जाएगी।