भारतीय जनता पार्टी बंगाल विरोधी पार्टी – अभिषेक बनर्जी
आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शुक्रवार टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में आसनसोल में एक मेगा रोड शो किया। इस रोड शो की शुरुआत उषाग्राम से हुई और यह हाटन रोड में सिटी बस स्टैंड होकर बीएनआर मोड़ तक गई। इस मौके पर अभिषेक बनर्जी के साथ प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा, राज्य के मंत्री मलय घटक, मेयर विधान उपाध्याय, पश्चिम बर्दवान के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, तृणमूल प्रदेश कमेटी सचिव वी शिवदासन दासु सहित अन्य उपस्थित थे। मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला के अन्य बड़े टीएमसी नेता कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे। अभिषेक बनर्जी ने वाहन से ही उपस्थित टीएमसी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2014, 2019 दोनों बार आसनसोल की जनता ने भाजपा को यहां से जीत दिलवाई थी। लेकिन भाजपा द्वारा आसनसोल के लिए कुछ भी नहीं किया गया। इसलिए 2022 में जब यहां पर उपचुनाव हुआ तब आसनसोल की जनता ने शत्रुघ्न सिन्हा को आशीर्वाद दिया। इसके बाद ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और शत्रुघ्न सिन्हा के प्रयासों से आसनसोल में काफी विकास हुआ है। अब एक बार फिर से चुनाव की बारी आ गई है। उन्होंने कहा कि इस बार शत्रुघ्न सिन्हा को सिर्फ जीताने से नहीं होगा। पिछले बार के मुकाबले उनको ज्यादा बड़े मार्जिन से जीत दिलवानी होगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ ममता बनर्जी पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल का विकास करना चाह रही है। लेकिन भाजपा द्वारा बंगाल के विकास के लिए आवंटित धनराशि को रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि आसनसोल के लोगों को यह फैसला करना होगा कि वह 10 करोड़ से भी ज्यादा बंगाल में रहने वाले लोगों के विकास के लिए लगातार काम कर रही । ममता बनर्जी का समर्थन करेंगे या बंगाल विरोधी भाजपा का। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यहां से सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को प्रत्याशी बनाया है। सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया सिख समाज से आते हैं। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब भी किसी बंगाली समुदाय से आने वाले व्यक्ति को देखते हैं तो उन्हें वह रोहिंग्या लगते हैं। मुसलमान को वह पाकिस्तानी कहते हैं और भारतीय जनता पार्टी के नेता सिख व्यक्ति को खालिस्तानी कहते हैं। उन्होंने आसनसोल की जनता से सवाल किया कि क्या ऐसे पार्टी के प्रतिनिधि को वह आसनसोल का जन प्रतिनिधि बनाएंगे। अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ चुनाव के दौरान ही लोगों के पास आते हैं। लेकिन चुनाव के बाद वह दिखाई नहीं देते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने पोलो मैदान में आयोजित एक चुनावी जनसभा में बाबुल सुप्रियो को अपने साथ खड़ा करके आसनसोल की जनता से कहा था कि उन्हें आसनसोल से बाबुल चाहिए। आसनसोल की जनता ने उनको बाबुल दिया भी था। लेकिन आज वही बाबुल सुप्रियो नरेंद्र मोदी का हाथ छोड़कर ममता बनर्जी के पास आए हैं। क्योंकि उनको मोदी से ज्यादा दीदी की गारंटी पर भरोसा है। अभिषेक बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर बंगाल के साथ-साथ आसनसोल के हर तरह से वंचित करने का आरोप लगाया। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर सत्ता में आ गई तो वह बंगाल में लक्ष्मी भंडार परियोजना को बंद कर देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनो से बंगाल को पूरे देश में बदनाम करने के साजिश के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा संदेश खाली मुद्दे को काफी उछाल जा रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों में यह साबित हो गया कि संदेश खाली में महिलाओं के साथ बलात्कार नहीं हुआ था। यह सब भारतीय जनता पार्टी के साजिश थी। उन्होंने आसनसोल की जनता से सवाल किया कि क्या संदेश खली का अपमान आसनसोल का अपमान नहीं है और इस तरह का अपमान करने वाले भारतीय जनता पार्टी नेताओं को क्या लोकतांत्रिक तरीके से मतदान के जरिए उचित शिक्षा नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल विरोधी पार्टी है। और उनको आसनसोल सहित बंगाल की जनता द्वारा इस लोकसभा चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से उचित शिक्षा दी जाएगी।