आप का वोट आप का अधिकार – अपना कीमत वोट जरूर दें – फिरोज खान एफके
आसनसोल । समाज सेवी और अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी फिरोज खान एफके ने लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार 2024 के लोकसभा चुनाव में लोगों से अपील की है कि आप लोगों का वोट आप का अधिकार है और अपना कीमत वोट जरूर दें। आप की कीमत देश का वोट दो और आप के बच्चों के भविष्य को तय करेगा। इसलिए बिना किसी डर खौफ के घर से निकले और अपनी कीमत वोट जरूर दें और वोट देने के समय दिमाग में कोई जाति, धर्म नहीं रखे हुए सिर्फ और सिर्फ देश के हित को देखते हुए सोच समझ कर अपने सही नेता का चुनाव करें। मजबूत और विकसित भारत के लिए वोट करें। महिलाओं से भी खास अपील है कि वो घर का सारा काम छोड़ कर पहले वोट दें और लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान दें। ऐसा न हो कि आपका एक ग़लत वोट से 5 साल तक पछताना चाहें।