बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों की मदद के लिए कृष्णा प्रसाद का अभियान जारी
आसनसोल । कहते हैं मुसीबत में पड़े लोगों की मदद करने से बड़ा पुण्य और कुछ नहीं होता है और बात जब बेघर बेसहारा लोगों की मदद करने की हो तो इससे बड़ा पुण्य और क्या हो सकता है? आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने ऐसे ही लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है। चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण आसनसोल के कई इलाके जलमग्न हैं। इन इलाकों में रहने वाले कई लोगों की सरपर न तो छत है और खाने पीने के सामान । इनकी जिंदगी में जैसे गुलाब ने कांटे बिखेर दिए हो। कृष्णा प्रसाद ने तुफान के बाद तबाह हुए लोगों की मदद के लिए पिछले हफ्ते से ही लगातार लोगों की मदद की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में आसनसोल के लालबंगला आरसीआई फ्री प्राईमरी स्कूल, भुंईया पाड़ा आदि इलाकों में 60 तिरपाल और राशन के 100 पैकेट बांटे । मुसीबत की इस घड़ी में इस मदद को पाकर इन इलाकों के लोगों के चेहरों पर खुशी देखी गई।