विद्रोही संघ काली पूजा के उद्घाटन के मौके पर आसनसोल को मंत्री मलय घटक ने दी दो उपहार
आसनसोल । रामसायर मैदान में विद्रोही संघ द्वारा आयोजित काली पूजा के उद्घाटन राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने किया। इस मौके पर उनके साथ आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मनंद जी महाराज, फ़ॉस्बेकी के महासचिव सचिन राय, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, उद्योगपति सह विशिष्ट समाजसेवी विजय शर्मा, छात्र परिषद जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, अशोक बोसा, उतम दा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर क्लब के सदस्यों द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि जिस तरह से विद्रोही संघ द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार काली पूजा का आयोजन किया जाता रहा है और इस मेले का भी आयोजन किया जाता है। उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। इसके साथ ही मलय घटक ने आसनसोल के लोगों के लिए दीपावली के उपहार स्वरूप दो बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि जिला के लोगों की काफी दिनों से मांग थी कि यहां पर एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाया जाए और आसनसोल बाजार के अंदर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए एक फ्लाई ओवर बनाया जाए। जिसका निर्माण जीटी रोड पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दोनों कार्यों को बहुत जल्द संपन्न करने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। मलय घटक ने कहा कि राज्य सरकार की नीति है कि हर एक जिला में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल होना चाहिए। इसी नीति को कार्यान्वित करते हुए पश्चिम बर्दवान जिला में भी एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने की प्रशासनिक प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। प्राथमिक तौर पर यह निर्णय गया है कि यह मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल वर्तमान ईएसआई हॉस्पिटल के पीछे की जगह पर बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल बाजार इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए जीटी रोड पर एक फ्लाई ओवर का निर्माण भी किया जाएगा। इसकी भी प्रशासनिक प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। कहा जा सकता है कि निश्चित रूप से मंत्री द्वारा दीपावली और काली पूजा के अवसर पर यह दो घोषणाएं यहां के लोगों के लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है। सनद रहे कि फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज( फ़ॉस्बेकी) बीते लंबे समय से इन दो मांगो को लेकर मंत्री सहित प्रशासन के हर स्तर पर आवेदन कर चुका है। इस संदर्भ में फ़ॉस्बेकी के महासचिव सचिन राय ने कहा कि उनके संगठन की तरफ से प्रशासन की तरफ से लगातार फ्लाई ओवर और मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बनाने का अनुरोध करते हुए मंत्री सहित प्रशासन के हर स्तर के अधिकारियों से संपर्क किया गया था। सचिन राय ने मंत्री मलय घटक द्वारा काली पूजा के अवसर पर की गई इस घोषणा का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि एक बार जब इन दो कार्यों को करने की प्रशासनिक प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है तो उम्मीद है कि यह दोनों कार्य बहुत जल्द पूरे हो जाएंगे।