सरकारी बसों की बेलगाम रफ्तार का शिकार हुआ एक व्यक्ति, गुस्साए लोगों ने पुलिस का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन
दुर्गापुर । डीवीसी मोड़, फिलिप्स कार्बन फैक्ट्री मोड़ के पास लापरवाह सरकारी बस ने एक स्कूटी चालक को टक्कर मार दी, स्कूटी चालक पहिये में फंस गया, जब राहगीरों ने बस को रोकने की कोशिश की, तो बस ने स्कूटी चालक को लगभग आधे किलोमीटर तक घसीटा। हिच्रो में दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम का मुख्य कार्यालय था। तब तक स्कूटी चालक की मृत्यु हो गई। आक्रोशित भीड़ ने दुर्गापुर स्टेशन रोड को जाम कर दिया और सवाल उठाया कि बार-बार रुकने के लिए कहने के बावजूद सरकारी बस के ड्राइवर ने गाड़ी क्यों नहीं रोकी। जब कोकोवेन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें भी भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा l ड्राइवर को उनके हवाले करने की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा किया l पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन वे शांत नहीं हुए। उनकी मांग थी कि कंपनी तुरंत बस ड्राइवर को सस्पेंड करे या बस ड्राइवर को उनके हवाले कर दे। दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम कार्यालय के सामने व्यापक तनाव फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा। आरोप है कि इस स्कूटी चालक को सरकारी बस की लापरवाही से गाड़ी चलाने का शिकार होना पड़ा। ऐसा पहले भी हो चुका है। लेकिन अब कोई नहीं देखता। ट्रैफिक पुलिस वसूली में लगी रहती है। इसलिए आए दिन ये दुर्घटना हो रहे हैं l मृतक की पहचान दुर्गापुर के फरीदपुर गांव निवासी श्यामल प्रमाणिक के रूप में की गई है l दुर्गापुर के कोक ओवन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के मुख्य कार्यालय के सामने पूरी घटना घटी, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।