राजा राममोहन राय की जयंती मनाई गई
आसनसोल । राजा राममोहन राय की जयंती के मौके पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से बीबी कॉलेज के सामने राजा राममोहन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, मानस दास, पार्षद ज्योतिर्मय शंकर कर्मोकर सहित आसनसोल नगर निगम के तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने राजा राममोहन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर गुरुदास चटर्जी ने कहा कि राजा राममोहन राय की जयंती है। आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर महापुरुष की जयंती और पुण्यतिथि पर उनको याद किया जाता है। उन्होंने बताया कि राजा राममोहन राय एक ऐसे इंसान थे, जिन्होंने बंगाल में नवजागरण की शुरुआत की और उनके ही अथक परिश्रम का नतीजा है कि सती प्रथा समाप्त हुए वह बाल विवाह जैसे कुरीतियों को लेकर आवाज उठाए थे। उन्होंने ईश्वर चंद्र विद्यासागर के साथ मिलकर समाज के सुधार के दिशा में तमाम तरह के काम किया। उन्होंने कहा कि राजा राममोहन राय जैसे महापुरुषों के जीवन और उनके कार्यों के बारे में नई पीढ़ी को जानना अति आवश्यक है। आसनसोल नगर निगम की यही कोशिश रहती है कि ऐसे महापुरुषों के जीवन के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जाए।