उदयपुर सिटी कोलकाता एक्सप्रेस में हथियार के साथ यात्रा करने वाला युवक को आसनसोल में पकड़ा
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन पर एक युवक को पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। उसके पास से 4 कारतूस भी बरामद किया गया। जीआरपी ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। प्लेटफार्म संख्या 5 से 21 वर्षीय युवक करण साहा उर्फ रोहन साहा को पकड़ा गया है। युवक उदयपुर से कोलकाता जाने वाली उदयपुर सिटी कोलकाता एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। युवक के पास से जीआरपी को एक 9 एमएम की पिस्टल और 4 राउंड कारतूस मिले हैं। जीआरपी ने बताया है कि उन्हें खबर मिली थी कि एक युवक धनबाद से 9 एमएम की पिस्टल और 4 कारतूस लेकर ट्रेन में चढ़ा है। इसी सूचना के आधार पर आसनसोल जीआरपी ने कार्रवाई की और युवक को आसनसोल में पकड़ लिया। जीआरपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि युवक आसनसोल में किसी को इस हथियार की सप्लाई करने वाला था। युवक पूछताछ में कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल रहा है। घर का पता पूछने पर वह कभी आसनसोल का लोअर चेलीडांगा, तो कभी उषा ग्राम का रहने वाला बता रहा है। युवक ने अपने पिता का नाम विकास साहा बताया है। युवक ने जो बयान दिए हैं, उसके आधार पर जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है। उसकी पूरी हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि पहले भी वह किसी अपराध में लिप्त तो नहीं रहा है। पहले कभी उसकी गिरफ्तारी हुई है या नहीं।