ताईवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आसुस के दक्षिण बंगाल के वाइस प्रेसिडेंट अर्नाल्ड शु आसनसोल के दौरे पर
आसनसोल । ताईवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आसुस के दक्षिण बंगाल के वाइस प्रेसिडेंट अर्नाल्ड शु आसनसोल के दौरे पर आए। उन्होंने यहां पर आसनसोल के बर्नपुर रोड स्थित यूनिटेल शोरूम का दौरा किया इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए इस शोरूम के मालिक शोभन नारायण बसु ने बताया कि आज बेहद खास दिन है। आज आसुस कंपनी के दक्षिण बंगाल के वाइस प्रेसिडेंट अर्नोल्ड सु आसनसोल दौरे पर आए हैं और उनके शोरूम में भी आए हैं। यहां पर शोभन नारायण बासु द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह बड़ी खुशी की बात है कि आज कितनी बड़ी हस्ती उनके शोरूम में आई है और यह कंपनी बेहद प्रतिष्ठित कंपनी है और आसनसोल में यूनिटेल के साथ मिलकर यहां के ग्राहकों को वाजिब कीमत पर उच्च स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक्स सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं।