अदालत के नोटिस के कारण आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की चुनाव प्रक्रिया पर रोक
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद 21 मई से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। लेकिन अदालत के एक नोटिस के कारण चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई। गौरतलब है कि बीते चेंबर चुनाव में प्रतिद्वंदिता करने वाले गौरी शंकर अग्रवाल ने अदालत में मामला दायर की। उन्होंने कहा कि उनको बिना बताए उनका नाम आसनसोल चेंबर के सदस्यों की सूची से हटा दिया गया है। वे चुनाव में उम्मीदवार के लिए नामांकन पर्चा लेने गए तो देखा कि उनका नाम सदस्य लिस्ट में नहीं था। इससे वह बेहद अपमानित हुए हैं। जिसके खिलाफ उन्होंने अदालत में मामला दायर किया। अदालत की तरफ से चुनाव अधिकारी जगदीश केडिया को नोटिस जारी किया गया। नोटिस मिलने के बाद फिलहाल आसनसोल चेंबर के चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई। 20 जून को चेंबर को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। जगदीश केडिया ने कहा कि उनको कोर्ट का नोटिस मिला है और अदालत के आदेश का पालन किया जाएगा। वहीं गौरी शंकर अग्रवाल का कहना है कि जिस तरह से उनको बिना बताए उनका नाम आसनसोल चेंबर के सदस्यों की सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनको यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनका नाम क्यों हटाया गया।