फेसबुक और व्हाट्सऐप पड़े ठप दुनियाभर में कोहराम
आसनसोल । आज की दुनिया में इंटरनेट अब एक जरुरत बन चुकी है। ठीक वैसे ही जैसे सोशल मीडिया एक अलग दुनिया। आज इंसान असलीयत में कम और वर्चुअल में ज्यादा जीता है और खासकर कोरोना काल में तो इंटरनेट और विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफार्म जैसे फेसबुक व्हाट्सऐप तो जैसे हमारी जिंदगी का हिस्सा नहीं बल्कि हमारी जिंदगी बन चुके हैं। समय बीताने से लेकर जरुरी कामकाज सबकुछ इनदिनो अब इंटरनेट पर ही किया जा रहा है। लेकिन सोमवार रात से इंटरनेट की इस अविरल धारा पर जैसे किसी ने रोक लगा दी थी। इसके कारण सोमवार रात आठ बजे से करीब छह घंटों तक फेसबुक और व्हाट्सऐप बंद हो गए थे। यह हाल कमोबेश पुरी दुनिया में था। सोशल मीडिया के इन दो प्लेटफार्मों के ठप पड़ते ही मानों करोड़ों लोगों की जिंदगी थम सी गई। 5जी की स्पीड से चलने वाली वर्चुअल दुनिया मानो घुटनों पर आ गई। फेसबुक पर न कोई नया पोस्ट डाल पा रहा था और न ही व्हाट्सऐप पर ही संदेशों का आदान-प्रदान हो रहा था। सोशल मीडिया पर ही दिन का ज्यादा समय गुजारने वाले हों जरुरी काम करने वाले सबकी आंखों के आगे मानों अंधेरा छा गया। हालांकि फेसबुक ने तुरंत ही ट्वीटर पर लोगों को आश्वस्त किया था कि उनके विशेषज्ञ इन त्रुटियों को दुर करने में लगे हुए हैं। लेकिन खामियों को ठिक करने में करीब छह घंटे लग गए। इतनी देर में करोड़ों लोगों की सांसे मानों उखड़ सी गईं थी। हालांकि इस समस्या का सबसे बड़ा खामियाजा स्वयं फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को लगा। एक अनुमान के अनुसार उनको इन छह घंटों में 7 बिलियन डालर का नुकसान हुआ।