सृष्टि नगर प्रीमियर लीग सीजन 3 में पुरुषों में प्रीडेटर्स और महिलाओं में अवेंजर्स चैम्पियन
आसनसोल। सृष्टि नगर प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का रविवार फाइनल मैच खेला गया है यहां पर महिलाओं और पुरुषों के प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बंगाल सृष्टि के प्रॉपर्टी मैनेजमेंट के ग्रुप हेड विनय चौधरी ने बताया कि सृष्टि नगर प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आज समापन हुआ। मौके पर पुरुषों और महिलाओं की प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। पुरुषों की प्रतियोगिता में प्रीडेटर्स और निंजा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें प्रिटेडर्स ने खिताबी जीत हासिल की और निंजा उपविजेता रहा। दूसरी तरफ महिलाओं की प्रतियोगिता में अवेंजर्स और चैलेंजर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें अवेंजर्स ने जीत हासिल की उन्होंने बताया कि 8 दिनों तक चले इस क्रिकेट प्रतियोगिता मैं महिलाओं और पुरुषों को मिलाकर कुल 56 मैच खेले गए। प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व विजेता संदीप पाटिल और मदनलाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संदीप पाटिल ने कहा कि सृष्टि नगर प्रीमियर लीग में यह उनका दूसरा साल है। इससे पहले भी वह यहां पर पिछले साल आए थे और लोगों के बीच और खिलाड़ियों के बीच जो उत्साह देखा था उसी के आकर्षण में इस बार फिर से वह आए हैं और इस बार भी उन्होंने इस खेल का पूरा आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेल के मैदान की तरफ आना चाहिए और इस तरह से खेलों का आयोजन करने से लोगों के बीच खेलकूद के प्रति रुचि और बढ़ेगी। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि उनके जमाने में इस तरह का बॉक्स क्रिकेट नहीं होता था वरना वह भी इसमें हिस्सा लेते। वहीं मदनलाल ने कहा कि वह पहली बार इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन उनको बहुत अच्छा लग रहा है। खिलाड़ियों और लोगों का जोश देखने लायक है। उन्होंने नई पीढ़ी को यह सलाह दी कि वह मोबाइल से जितना हो सके दूर रहे और मैदान में जाकर विभिन्न खेलकूद स्पर्धायों में हिस्सा ले। उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन और होने चाहिए।