सिख समुदाय की किशोरी से दुष्कर्म की घटना के मामले में यूपी के मुख्यमंत्री को ई-मेल कर न्याय की लगाई गुहार
बर्नपुर । उत्तर प्रदेश के पीलिभीत जिला में एक सिख समुदाय की किशोरी से दुष्कर्म की घटना के मामले में सुरेंद्र सिंह अत्तू के नेतृत्व वाली बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ई- मेल कर न्याय की गुहार लगाई गई है। इस संबंध में सुरेंद्र सिंह अत्तू ने पश्चिम बंगाल के सिख समुदाय की ओर से योगी आदित्यनाथ के साथ जिला एसएसपी को ई- मेल किया गया है। सुरेंद्र सिंह अत्तू ने बताया कि बीते 28 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पीलिभीत जिला अंतर्गत तहसील पुरानपुर गुरुद्वारा पिपरिया मदरा निवासी एक सिख समुदाय की किशोरी से दुष्कर्म कर उसके परिवार को प्रताड़ित किया गया। घटना के एक माह बीत जाने के बावजूद अभियुक्तों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं पुलिस थाना का बार- बार चक्कर लगाने पर पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को धमकी दी गई। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाग निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे जिससे पीड़िता व उसके परिवार को न्याय मिल सके।