कांग्रेस के गांधी परिवार स्वामी विवेकानंद जी, समुद्रगुप्त और नरेंद्र जी का अपमान न करें
आसनसोल । कांग्रेस के आज के गांधी परिवार के निष्ठावादी अध्यक्ष जी, जरा नरेंद्रनाथ दत्ता जी एवं आज के नरेंद्र जी का इतना राजनीतिकरण न करें जैसा कि अभी-अभी आपने अपने बयान में आपत्तिजनक शब्दों द्वारा उनका अपमान किया है। आपने यह कहा है कि घरों में भी बैठकर पूजा पाठ किया जा सकता है।कल आप यह भी कह सकते हैं कि आपको घर एवं परिवार त्यागने की क्या जरूरत है। सांसारिक एवं पारिवारिक भोग भोगे, देश को महान बनाने एवं सबका साथ सबका विकास करने की क्या जरूरत है। मैं आपको खुला आमंत्रण करता हूं। आप 38 घंटे सबके सामने सार्वजनिक रूप से अपने चयन के अनुसार अपने घर एवं अपने मंदिर प्रांगण में केवल नारियल पानी पीकर ज्ञान रूपी साधना करके दिखा दे। यह आपके स्वास्थ्य एवं सनातन धर्म एवं संस्कृति के लिए एवं सबका साथ सबका विकास के लिए आंशिक रूप से उपयोगी तो हो ही सकता है एवं जो इस पर राजनीति कर रहे हैं। उन सबसे भी मेरा यह अनुरोध है कि वह सार्वजनिक रूप से 38 घंटे की ध्यान साधना करें। तब जाकर ही दुष्प्रचार फैलाये। स्वामी विवेकानंद जी, समुद्रगुप्त और नरेंद्र जी का अपमान न करें। उक्त बाते राष्ट्र प्रेमी सुरेन जालान ने कही।