आसनसोल के रेलपार को वंचित करने का आरोप, 15 जुलाई को धरना
आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने रेलपार क्षेत्र को वंचित करने का आरोप आसनसोल नगर निगम और जिला प्रशासन पर लगाया है। उन्होंने रेलपार को वंचित करने का आरोप लगाते हुए आगामी 15 जुलाई को धरना देने की घोषणा अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा है ।मैंने आसनसोल नगर निगम और नागरिक प्रशासन द्वारा आसनसोल रेलपार क्षेत्र को वंचित करने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए 15 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मंगल पांडे सेतु के पास धरने में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है रेलपार क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही है। वहीं रेलपार क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है।