भागवत कथा के उपलक्ष्य में गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा, आज से भागवत कथा शुरू
आसनसोल । उषाग्राम दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंगलवार से सात दिवसीय भागवत कथा श्री महावीर स्थान समिति की ओर से शाम से शुरू होने जा रही है। भागवत कथा के उपलक्ष्य में सुबह में गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई थी। कलश यात्रा दुर्गा मंदिर से आरजीएस रोड होते हुए मुर्गाशाल महारानी स्थान मंदिर पहुंची। मंदिर में पूजन और कलश में जल भरने का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद वहां से दुर्गा मंदिर के लिए प्रस्थान किया गया। आज शाम से भागवत कथा शास्त्री विवेकानंद पांडे के मुख वचनों से आरंभ हो रहा है। कलश यात्रा में मंदिर के अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह, सचिव अजय सिंह (बड़कू),सुरेंद्र मेहता, प्रवीण मुगराई, आनंद बरनवाल, चिंटू सिंह, दशरथ सिंह, देवनाथ गिरी, झरी लाल यादव, बबन यादव, संतोष यादव, उदय सिंह, विनय सिंह, शशि तिवारी,अर्जुन तिवारी सहित अन्य सैकड़ो महिला और पुरुष उपस्थित थे।