टाली के घरों पर बट वृक्ष की डाल गिरी, कोई नुकसान नहीं – राजेश तिवारी
आसनसोल । आसनसोल के सुकांत मैदान के पास बने बोरो कार्यालय के पीछे तालाब के पास एक बड़ा बट वृक्ष की कुछ डाली टूट कर पास में बने कुछ टाली के घरों पर गिर गया जिससे उन घरों को हल्का नुकसान पहुंचा। वहीं किसी को कोई चोट नहीं लगी। इस बारे में बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी उर्फ बंटी तिवारी ने कहा कि आगे के बट वृक्ष का कुछ डाली अस्थाई घरों पर गिर गया। जिसमें कुछ घरों को हल्का नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। तुरंत आसनसोल नगर निगम के टीम और बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुला लिया गया और वृक्ष की टहनियों को काटकर हटा लिया गया।