आसनसोल के वेटरन पेट्रोल पंप में भी धूमधाम से देश का 78 वां स्वतंत्रता का किया गया पालन
आसनसोल । आसनसोल के आश्रम मोड स्थित वेटरन पेट्रोल पंप में भी धूमधाम से देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मौके पर आसनसोल जिला अस्पताल के सुपर डॉ. निखिल चंद्र दास, डिप्टी सुपर कंकण राय, वेटरन पेट्रोल पंप के मालिक सुबीर साहा इस पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। मौके पर देश का तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगीत गया गया। इस मौके पर डॉ. निखिल चंद्र दास ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत खास दिन है। आज ही के दिन सदियों की गुलामी के बाद हमारा देश आजाद हुआ था। लेकिन अभी भी ऐसी कुछ समस्याएं हैं जिनकी वजह से देश के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आजादी के लिए जिन स्वतंत्रता सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका सपना उसी दिन सही में पूरा होगा। जब देश के हर एक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा, स्वास्थ्य आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। वहीं सुबीर साहा ने भी सभी को देश के स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के साथ-साथ कहा कि हम सबको अपने-अपने कार्यों के जरिए कुछ ऐसा करना चाहिए। ताकि हमारा देश सही मायने में तरक्की करें और देश के हर एक नागरिक का जीवन सुधरे।