डीएवी हाई स्कूल में लगाया गया नेत्र जांच शिविर
आसनसोल। डीएवी हाई स्कूल आसनसोल में लायंस क्लब ऑफ आसनसोल पुष्पांजलि की ओर से बुधवार नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में डाॅ. प्रताप बेरा द्वारा स्क्रीनिंग की गई। कुल 568 छात्रों का नेत्र जांच किया गया। कुल 29 छात्रों को चश्मा दिया गया। मौके पर लायन अनिंदिता सेन (अध्यक्ष), सोनालिका गोराई, लायन बीरा लायन, बीना माला उपस्थित थे। डीएवी के टीचर इन चार्ज उपेंद्र कुमार सिंह, सहायक टीचर इन चार्ज जवाहर लाल संगुई, गुप्तेश्वर तिवारी, ब्रजेंद्र बहादुर सिंह, राम मिलन पाण्डेय, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, सामरेश अगुआन, अभय कुमार श्रीवास्तव, आनंद सिंह, देवाशीष दत्ता, सुनील ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे।