रानीगंज में मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी ने बांटे महिलाओं में नए वस्त्र
रानीगंज । दुर्गापूजा के मद्देनजर इन दिनो विभिन्न संगठनों की ओर से जरुरतमंदों में वस्त्र बांटे जा रहे हैं। एक तो कोरोना उसपर बारिश का कहर। ऐसे में लोगों के लिए दुर्गापूजा में नये वस्त्र लेना असंभव है। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी रानीगंज शाखा द्वारा रानीगंज के 210 महिलाओं और दिव्यांगों को एक महीने का राशन और दुर्गापूजा के अवसर पर साड़ी बांटी गई।
कार्यक्रम के बारे में वरिष्ठ समाज सेवी आरपी खेतान ने कहा कि पिछले छह महीनों से उनका संगठन इस तरह के कार्यक्रम कर रहा है।आज भी 210 महिलाओं और दिव्यांगों को एक महीने का राशन और दुर्गापूजा के मद्देनजर साड़ी बांटी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि नवंबर में संस्था द्वारा फिर से ऐसा ही एक कार्यक्रम किया जाएगा। उस वक्त
एक एक गर्म कपड़ा भी देने के बारे में सोचा जा रहा है। इस मौके पर आरपी खेतान के अलावा स्वामी सुब्रतानंद जी महाराज, निर्मल पाल, अरुण भरतिया, डॉ. एस माजी, डॉ. एसके बासु, सौमित्रो बैनर्जी आदि उपस्थित थे।