दुर्गापुर में टीएमसी का अन्तर्कलह सतह पर , टीएमसी के दो गुटों में संघर्ष
दुर्गापुर । पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस की कमान संभालने के बाद विधान उपाध्याय ने इस जिले में टीएमसी की अंदरूनी गुटबाजी को खत्म करने की बात कही थी। लेकिन दुर्गापूर में हुई एक घटना ने दर्शा दिया कि अभी भी टीएमसी में अंदरूनी गुटबाजी बरकरार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गापुर शहर के सेपको टाउनशिप में तृणमूल कांग्रेस ब्लाक सुजीत मुखर्जी के घर के पास जरुरतमंदों में वस्त्र वितरण कार्यक्रम को करने के लिए तृणमूल के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के बाद इलाके में तनाव पसर गया । संघर्ष में दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता नजीमुद्दीन मिद्या सहित बुरी तरह से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए दुर्गापुर बिधाननगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों की मानें तो नाजिमुद्दीन की हालत नाजुक है। घटना के बाद पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया। अदालत में सभी आरोपियों की जमानत नामंजूर हो गई। दुर्गापुर पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के लबनापाड़ा ग्राम में विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती और ब्लाक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी द्वारा रविवार को वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन इस कार्यक्रम का प्रभारी बनने की बात को लेकर लबना पड़ा के तृणमूल के दो गुटों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। विवाद को सुलझाने ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने शनिवार शाम को दोनों गुटों दुर्गापुर के सेपको इलाके में अपने आवास पर बुलाया था। शनिवार शाम को दोनों गुटों के लोगों के आने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी दोनों पक्षों को घर के सामने बिठा कर किसी पंडाल का उद्घाटन के लिए निकल पड़े। सुजित मुखर्जी के जाने के बाद ही दोनों गुट आपस में भिड़ गए एवं लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला करने लगे। घटना के कारण इलाके में अफरा तफरी मच गई। साथ ही इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं घायल समर्थकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से 7 लोगों को गिरफ्तार किया।