सालानपुर । सालानपुर थाना अंतर्गत दो इलाके में पुलिस की छापामारी अभियान से हड़कंप मच गया। पुलिस की एक बड़ी टीम ने दोनों व्यापारियों के घरों में छापामारी की। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती तौर पर पता चला है कि यह कार्रवाई दुर्गापुर में हुई एक करोड रुपये की डकैती मामले से जुड़ी है।सालानपुर थाना के पिठाक्यारी इलाके में व्यवसायी पृथ्वीराज जायसवाल और रूपनारायणपुर के हठात कॉलोनी में व्यवसायी अजय दास के घर पर बड़े पैमाने पर पुलिस की छापेमारी हुई। मौके पर दुर्गापुर थाना, सालानपुर थाना और रूपनारायण फाड़ी की पुलिस ने इन दोनों व्यवसाईयों के घर पर छापामारी की। गौरतलब है कि दुर्गापुर में हाइवे पर रेलवे के ठेकेदार के एक करोड़ रूपये लूट के मामले में पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन रुपयों की बरामदगी नहीं हुई है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found