रानीगंज थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोबाइल चोर और बाइक चोर गिरफ्तार, मोबाइल व बाइक बरामद

रानीगंज । रानीगंज थाना के पुलिस की दो बड़ी कामयाबी में सफलता मिली है। मोबाइल सहित चोर गिरफ्तार हुआ। वहीं चोरी हुई बाइक के साथ चोर गिरफ्तार हुआ है। उक्त बात की जानकारी रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त ने बुधवार थाना में संवाददाता सम्मेलन कर दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में रानीगंज के डाल पट्टी मोड़ इलाके में एक ट्रक ड्राइवर से मोबाइल लूटने की बात सामने आई थी। पुलिस की तत्परता से आरोपी सुभाष वर्मन उर्फ उल्लू नामक एक व्यक्ति को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसने स्वीकार किया है कि उसने यह मोबाइल चोरी की है। विकास दत्त ने कहा कि जैसे ही दाल पट्टी मोड़ में ट्रक ड्राइवर के मोबाइल चोरी की बात पुलिस को पता चली। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई शुरू की गई और कॉलेज पाड़ा से सुभाष वर्मन नामक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मोबाइल और ट्रक ड्राइवर की घड़ी बरामद की गई। वही पुलिस की तत्परता से पांच चोरी के बाइक भी बरामद किए गए। इस संदर्भ में विकास दत्त ने बताया की 11 तारीख को प्रसेनजीत रुज नामक व्यक्ति ने रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 तारीख को शाम 5.30 से 5.45 के बीच उनकी बाइक चोरी हो गई। उन्होंने यह बात छुपाई थी कि उनकी बाइक का लॉक खराब था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज देखने शुरू किया। जांच करते-करते यह पाया गया कि जिस युवक ने बाइक की चोरी की थी वह गिरिडीह का रहने वाला था।
पुलिस की एक टीम ने गिरिडीह जाकर nn आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ करने पर रानीगंज के एक व्यक्ति जो नबीनगर का रहने वाला था। उसे गिरफ्तार किया गया। इस तरह से बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम है फैजान अंसारी और मुस्तफा उर्फ राजन है। विकास दत्त ने बताया कि सिर्फ प्रसेनजीत रुज नहीं संतु मुखर्जी नामक एक व्यक्ति जो सियारसोल राजवाड़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनकी भी बाइक चोरी हुई थी। यह बाइक 18 तारीख को चोरी हुई थी। इसमें भी इस गिरोह के संलिप्तता पाई गई है। विकास दत्त ने बताया कि यह एक इंटर स्टेट बाइक चोरी का गिरोह है। यह रानीगंज में बाइक चोरी करके गिरिडीह ले जाते हैं और गिरिडीह से बाइक चोरी करके रानीगंज ले आते हैं। इसी तरह से यह अपना गोरख धंधा चलाते हैं। इन्हें गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है अब तक पांच बाइक बरामद की गई है।














