एमबीबीएस की परीक्षा पास करने पर बधाई देने वालों का तांता, सैकड़ो लोगों को स्वादिष्ट भोजन कराया
आसनसोल । आसनसोल आरा डांगा निवासी आकाश समूही एमबीबीएस की परीक्षा पास कर ली है। उसने बहुत मेहनत कर यह सफलता हासिल की। उसकी सफलता पर आरा डांगा में खुशी का माहौल है। उसने अपनी सफलता का श्रेय पिता व माता स्वास्थ्य विभाग की कर्मी को दिया है। उन्होंने कहा कि अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत से सफलता मिलती है। वह सर्जन बन कर देश व राज्य की सेवा करना चाहता है। मौके पर ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के पश्चिम बंगाल प्रदेश सचिव रजेत प्रसाद, आसनसोल ब्रदरहुड के अध्यक्ष प्रशांत चक्रवर्ती, वरिष्ठ सदस्य राम बसु, उपाध्यक्ष कौशिक मजूमदार, सचिव परमिता मजूमदार आदि ने बधाई दी। मौके पर आकाश समुही ने एमबीबीएस की परीक्षा में पास की खुशी में स्थानीय सौ से ज्यादा लोगों को स्वादिष्ट भोजन कराया। सभी ने भोजन करने के बाद आकाश समुही को मेडिकल लाइन में और ऊंचाई पर जाने की कामना भगवान से की।