सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के समापन के उपलक्ष्य में हवन व भंडारा का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल एनएस रोड के गौर मंडल रोड स्थित आसनसोल गौशाला में मुरारका परिवार के सानिध्य में एवं आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन गुरुवार की रात हर्षोल्लास के साथ हुई। शुक्रवार भागवत कथा के उपलक्ष्य में हवन एवं भंडारा का आयोजन किया गया। हवन में पूरा मुरारका परिवार के सदस्य शामिल थे। निरंजन पंडित ने पूरे विधि विधान के साथ हवन कराए। मौके पर निरंजन पंडित ने कहा कि हवन से आस-पास की नकारात्मक आत्माओं का प्रभाव कम होता है। ग्रह दोष से पीड़ित लोगों को ग्रह शांति मिलती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, हवन से देवी-देवताओं को आहुति दी जाती है, जिससे वे प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूरी करते हैं।मौके पर बाल किशन मुरारका का पूरा परिवार, राजकुमार शर्मा, नारायण मुरारका, बाल कृष्णा मुरारका, सरस मुरारका, सरोज मुरारका, पंखुड़ी मुरारका, शुचि पोद्दार, सुमित्रा टेबरेवाल, स्वेता टेबरेवाल, कपूर अग्रवाल, पुरषोत्तम मुरारका, नीलम मुरारका, सोनल टेबरेवाल, राजू पोद्दार, अन्नु पोद्दार, महेश झुनझुनवाला, मधु झुनझुनवाला, सुनीला अग्रवाल, राजू पोद्दार, मंजू अग्रवाल सहित सैंकड़ों महिलाएं व पुरुष भक्त उपस्थित थे।