सीतारामपुर में श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिन पहुंचे स्वामी आत्म प्रकाश जी महाराज
कुल्टी । सीतारामपुर पेप्सी मोड़ स्थित गुरू गोपीराम हॉस्पिटल परिसर में अंकित अग्रवाल सह पत्नी के सानिध्य से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा 8 से 14 सितम्बर आयोजित किया जा रहा है। पूरम श्रद्वेग श्री राममोहन जी महाराज के मधुर स्वर से कथा सुनाई जा रही है। शुक्रवार छठवें दिन कथा में स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज पहुंचे। भागवत कथा में उनका जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर संतोष भाईजी, बॉक्सर वाले महात्मा जी, आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, निरंजन पंडित, मुकेश पहचान सहित अंकित अग्रवाल के पुत्र सोनू अग्रवाल सहित सैकड़ों महिला और पुरुष भक्त उपस्थित थे। भागवत कथा के बाद सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में भंडारा का भोग कराया गया। शनिवार श्रीमद् भागवत कथा का समापन है।