आगमनी नाम से एग्जीबिशन कम सेल का किया गया एक दिवसीय आयोजन
आसनसोल । पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा से पहले शनिवार को आसनसोल क्लब में रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की ओर से और गार्गी चटर्जी की सहयोग से आगमनी नाम से एग्जीबिशन कम सेल का आयोजन किया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की रोटरी डिस्ट्रिक्ट पीएसआर कोआर्डिनेटर सुजाता मुखर्जी ने कहा कि रोटरी क्लब की तरफ से हमेशा समाजसेवा से संबंधित कार्य किए जाते हैं। दुर्गा पूजा से पहले विशेष कर महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस एक दिवसीय एग्जीबिशन कम सेल का आयोजन किया गया है, जहां पर विशेष कर महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है। इसके जरिए यह उद्यमी ग्राहकों के साथ सीधा संबंध बना सकते हैं, जिसका फायदा उनको आने वाले समय में मिलेगा। यहां पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें तरह-तरह के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। लोग इन उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की यह कोशिश है कि पहली बार व्यवसाय के क्षेत्र में उतरने वाले व्यक्तियों को एक मंच प्रदान किया जा सके। वहीं गार्गी चटर्जी ने कहा कि इस कार्यक्रम महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान करने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि शांतिनिकेतन, रानीगंज, नियामतपुर, दुगार्पुर से भी महिला उद्यमियां आई हैं और उन्होंने यहां पर स्टाल लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर पुरुष उद्यमी भी हैं कुल 26 स्टाल लगाए गए हैं। उनका उद्देश्य है कि जो पहली बार व्यवसाय के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं, ऐसे उद्यमियों को एक मंच प्रदान किया जा सके, जिससे कि वह आने वाले समय में और खासकर त्योहारों के मौसम में अपने उत्पादों को लोगों तक पहुंचा सके। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए इस एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन आसनसोल क्लब में किया गया है। इस मौके पर यहां रोटरी क्लब आॉफ आसनसोल ग्रेटर के अध्यक्ष सुरजीत मुखर्जी, सचिव अंकन दास सहित तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे।