आसनसोल क्लब में नव निर्मित बिल्डिंग का किया गया उद्घाटन
आसनसोल । आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय ने शुक्रवार की रात आसनसोल क्लब में नव निर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर यहां आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल, बोरो चेयरमैन डॉ देवाशीष सरकार, पार्षद तरुण चक्रवर्ती सहित आसनसोल क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे। मेयर विधान उपाध्याय ने फीता काट कर नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सोमनाथ बिस्वाल ने बताया कि आज आसनसोल क्लब की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया। इस नई बिल्डिंग में फैमिली रेस्टुरेंट स्पा रूफ टॉप स्विमिंग पुल डिपार्टमेंटल स्टोर आईस क्रीम पार्लर सहित तमाम तरह की सुविधाएं हैं। सोमनाथ बिस्वाल ने कहा कि आज इन सभी सुविधाओं का उद्घाटन किया गया। इसके लिए उन्होंने मेयर विधान उपाध्याय को धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर आज इस नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया।