अंडाल के एक एटीएम में आग लगने से सनसनी
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत उखड़ा मधाई गंज रोड स्थित निजी बैंक के एटीएम के एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसके लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी एवं उखरा आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस विषय मे दमकल विभाग के अधिकारी सुजित भट्टाचार्य ने बताया कि एटीएम में लगा एसी में किसी कारण बस शॉर्ट सर्किट हो गया था। जिसके कारण आज लग गई। सूचना मिलते ही वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू कर लिया।