बनबाहल पुलिस ने बारिश से बचने के लिए लोगों को दिया तिरपाल
अंडाल । लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण आम लोगों का जीवन यापन में समस्याएं आ रही हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इसीलिए अंडाल थाना क्षेत्र के बनबाहल फाड़ी पुलिस की ओर से हरीपुर कमा डांगा, सिदुली, भुईया पाड़ा, गुलगुलिया पाड़ा जैसे जगह में लोगों को बारिश से बचने के लिए 25 तिरपाल दिया गया। इस दौरान बनबहाल फाड़ी के आईसी अभिजीत सिंघा रॉय, पुलिस प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।