तीन दिनों से पानी नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत आसनसोल के एसबी गोरई रोड के किनारे इस्लामपुर के लोगों ने इस्लामपुर मोड़ जाम कर दिया। इनका आरोप है कि यहां पर पिछले तीन दिनों से पानी की भारी किल्लत है। इलाके की पार्षद शिखा घटक को बार-बार इस बारे में कहा गया है। लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। वह झांकने तक नहीं आती है। इस बारे में स्थानीय समाजसेवी फिरोज खान (एफके) ने बताया कि इस्लामपुर में पानी की कमी कोई नई बात नहीं है। यहां पर हमेशा ही पानी की किल्लत बनी रहती है। लेकिन पिछले तीन दिनों से पानी बिल्कुल भी नहीं आ रहा है और आज पवित्र नबी दिवस है। आज के दिन भी यहां पर पानी नहीं है। जिस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इलाके की पार्षद शिखा घटक एक गैर जिम्मेदार पार्षद हैं। जिनको इलाके के लोगों के समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। जब यहां का कोई समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। जब यहां का कोई निवासी उनके घर जाता है तो अक्सर वह घर में रहते हुए भी बाहर नहीं निकलती और कहलवा देती है कि वह घर में नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि इलाके की पार्षद के गैरजिम्मेदाराना रवैया की वजह से ही आज यहां के लोगों को मजबूरी में आकर रोड जाम करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यहां पर गंदगी साफ सफाई को लेकर भी अपनी बात रखा। उन्होंने कहा कि यहां पर साफ सफाई बिल्कुल नहीं होती गंदगी का अंबार लगा रहता है। उसे तरफ भी पार्षद का कोई ध्यान नहीं है।