मुंबई और आसनसोल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन के समय में संशोधन
आसनसोल । रेलवे ने एनएससीबी गोमोह जंक्शन पर 01145 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया है। उक्त पूजा स्पेशल ट्रेन एनएससीबी गोमोह जंक्शन पर 08:00 बजे पहुंचेगी और 20:25 बजे के बजाय 20:05 बजे रवाना होगी। मार्ग में पड़ने वाले अन्य स्टेशनों पर उक्त ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।