ट्रक हाईजैक में 3 गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने ट्रक हाईजैक मामले में तीन आरोपियों गिरफ्तार किया है। उक्त बात की जानकारी आसनसोल उत्तर थाना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सेंट्रल एसीपी ध्रुव दास दी। उन्होंने बताया कि जमुई के ट्रक चालक आलोक कुमार कल्याणेश्वरी के पास ट्रक में आयरन ओर्स लेकर आए थे। गाड़ी खाली कर वह जा रहे थे। इस दौरान चौरंगी के पास तीन लोग उनके ट्रक में चढ़े और हाईजैक कर लिया। जुबली के पास चालक को उतार कर वह लोग ट्रक लेकर भाग गए। चालक ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।भनोड़ा के निकट ट्रक पाया गया। इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शेख मुशर्रफ, शेख अरमान और शेख नेम यह तीनों पुरुलिया के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड के लिए आवेदन किया है।