बर्नपुर सेंट्रल अखाड़ा कमेटी की तरफ से 14 अखाड़ा कमेटियों को लेकर बैठक
बर्नपुर । बर्नपुर सेंट्रल अखाड़ा कमेटी की तरफ शनिवार शाम इस क्षेत्र के 14 अखाड़ा कमेटियों को लेकर एक बैठक हुई। यहां शिव स्थान मंदिर सेंट्रल अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष तथा कानून मंत्री मलय घटक विशेष रूप से उपस्थितथे। इसके साथ ही हीरापुर थाना प्रभारी सौमेंद्र नाथसिंह ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर अखाड़ा कमेटी के महासचिव गौरी शंकर सिंह, मंदिर कमिटी के सचिव ओम प्रकाश सिंह, बलबीर सिंह, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर आदि मौजूद थे। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में बर्नपुर के 14 अखाड़ा कमेटियों को लेकर एक बैठक हुई । जिसमें प्रशासन द्वारा जो दिशा निर्देश अखाड़ा कमेटी को दिए जाते हैं उनको लेकर विचार विमर्श किया गया। गौरी शंकर सिंह ने बताया कि अखाड़ा नवमी के दिन रात के समय और दसवीं के दिन दोपहर 3 बजे निर्धारित रूट पर निकल जाएगी। प्रत्येक वर्ष की तरह ही शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासनिक दिशा निर्देशों का अनुकरण करते हुए अखाड़ा निकाली जाएगी।