गांधी जयंती पर निकाली गई रैली
आसनसोल । गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार आसनसोल रेलवे डिवीजन की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले आश्रम मोड़ से डीआरएम चेतनानंद सिंह के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली गई। इस रैली में आसनसोल रेलवे डिवीजन के तमाम अधिकारी, कर्मचारी, भारत स्काउट एंड गाइड्स के बच्चे, आसनसोल रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। यह रैली डीआरएम कार्यालय तक गई। कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीआरएम चेतनानंद सिंह ने कहा कि आज गांधी जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से एक से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत आसनसोल रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की साफ सफाई की जा रही है। जिसमें सभी को सम्मिलित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आसनसोल रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन और अन्य इलाकों में ऐसे कई जगह हैं। जहां पर सालों से गंदगी जमा होती रहती थी। इस अभियान के तहत वहां की साफ सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें यह नहीं देखा जा रहा है कि यह जगह रेलवे का है या म्युनिसिपालिटी का क्योंकि साफ सफाई रखना सब की जिम्मेदारी है और इसी के तहत इस कार्यक्रम को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि इस अभियान में रेलवे के सभी अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।