जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 21 के गोविंदपुर में दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में आईएनटीटीयूसी की ओर से सैकड़ो जरूरतमंद परिवारों में वस्त्र वितरण किया गया। इस मौके पर आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक के अनुप्रेरणा से वे लोगों की सेवा करने के लिए तैयार रहते है। उन्ही के निर्देशों का पालन करते हुए जरुरतमंद परिवारों में वस्त्र वितरण किया गया है। इस मौके पर एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, पार्षद श्रावणी मंडल, टीएमसी नेता बच्चू माजी आदि मौजूद थे।