नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ भाजपा ने निकाला प्रतिवाद रैली, सीएम से मांगा इस्तीफा
आसनसोल । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के जयनगर कुलतली इलाके में एक दस वर्षीय मासूम नाबालिग छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आने के बाद भाजपा ने राज्य की महिला सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के खिलाफ सवाल उठाकर शनिवार को पुरे राज्य भर मे प्रतिवाद रैली निकालने का आह्वान किया है। इसी के मद्देनजर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की शुक्रवार को ट्यूशन पढ़कर दुकान में अपने पिता से मिलकर घर वापस जा रही थी। तभी वह अचानक से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। छात्रा के परिजनों ने उसे काफी खोजा पर छात्रा कही नहीं मिली। सुबह करीब तीन बजे छात्रा का शव इलाके के ही एक तालाब के पास स्थित झाड़ियों में बरामद हुआ। जिसके बाद छात्रा का शव देख इलाके के लोग गुस्से से अपना आपा खो दिए और इलाके मे स्थित महेश बारी पुलिस फाड़ी मे जमकर तोड़फोड़ कर आग तक लगा दिया। साथ ही पत्थर बाजी भी की। वहीं पुलिस ने उत्तेजित भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज भी किया। साथ ही कुछ लोगों को अपने हिरासत मे भी लिया। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा की एक तरह बंगाल मे माँ दुर्गा की पूजा याचना चल रही। दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है, ऐसे मे देवी पूजा दौरान देवी रूपी एक मासूम छात्रा के साथ जघन्य अपराध की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना का वह काफी निंदा करते हैं, साथ ही उन्होंने राज्य में महिला सुरक्षा के ऊपर सवाल उठाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अविलम्ब इस्तीफा देने की मांग भी किया। प्रतिवाद रैली बीएनआर, भगत सिंह मोड़, कोर्ट मोड़ इलाके में घूम कर समाप्त हुई। रैली में सभी लोग काला टी शर्ट पहने थे। टी शर्ट में पीछे लिखा था बांग्ला निजेर मे के विचार चाए। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, मदन मोहन चौबे, मधुसूदन दे, प्रदीप सिंह, कार्तिक मुखर्जी सहित सैकड़ो महिला और पुरुष समर्थक शामिल थे।