6 नंबर बोरो के बेहतरीन पूजा कमेटियों को किया गया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 84 नंबर वार्ड के पार्षद तथा बोरो चेयरमैन डॉक्टर देवाशीष सरकार के नेतृत्व में 6 नंबर बोरो अंतर्गत जितने भी पूजा कमिटी हैं। उनमें से बेहतरीन ढंग से पूजा के आयोजन के लिए उन क्लबों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के जनरल सेक्रेटरी सैय्यद मोहम्मद अफरोज, आल इंडिया इमाम बोर्ड के पश्चिम बर्धमान जिला के चेयरमैन अताउल्लाह खान, पार्षद मीना कुमारी हांसदा सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 84 नंबर वार्ड के एक निजी मैरिज हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में 2023 में उत्कृष्ट तरीके से पूजा का आयोजन करने के लिए कुल 60 पूजा कमिटी को पुरस्कृत किया गया। इस संदर्भ में डॉक्टर देवाशीष सरकार ने बताया कि 2022 में जब वह 84 नंबर वार्ड के पार्षद बने तभी से उनके अपने वार्ड की पूजा कमिटी को लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके बाद इसे पूरे बोरो में फैलाया गया। उनके बोरो में जितने वार्ड हैं। उन सभी वार्डों के पूजा कमिटी जिन्होंने इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया। उनमें से कुछ क्लबों को सम्मानित किया गया। उन्होंने इसके साथ ही सभी को दुर्गा पूजा की बधाई दी और कहा कि ईश्वर से उनकी प्रार्थना है कि मां दुर्गा सभी की समस्याओं को दूर करें और उन्हें एक स्वस्थ सुरक्षित और खुशहाल जीवन मिले।