कारखाना में हुए हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत
रानीगंज । रानीगंज के औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर में शनिवार की रात एक गैर सरकारी कारखाना में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल व्यक्ति को इलाज के लिए विधान नगर ले जाया गया है। मरने वाले कारखाना श्रमिक का नाम देव ज्योति सरकार बताया जा रहा है। 20 वर्षीय देव ज्योति बांकुड़ा जिला के मेजिया थाना अंतर्गत तेलेडी क्षेत्र का रहने वाला था। सूत्रों के अनुसार कल रात इस कारखाने में हादसा हुआ। जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें से एक की मौत हो गई और दूसरे को इलाज के लिए ले जाया गया है। लेकिन प्राथमिक तौर पर पता चला है कि कल रात हुए कारखाने के अंदर एक हादसे में दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक की मौत हो गई और दूसरे को विधान नगर इलाज के लिए ले जाया गया। घटना की सूचना पाकर जब मृत कर्मचारी देव ज्योति सरकार के भाई मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के लिए कारखाना प्रबंधन की लापरवाही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि यहां पर जो कर्मचारी काम करते हैं न तो उनके पास जुते हैं और न ही ग्लव्स है। कल ऐसे ही अवस्था में काम करते हुए उनका भाई बिजली की तार की चपेट में आ गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उस वक्त कारखाने में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने उनसे कहा कि जब उनके भाई और उनके साथी को बिजली का झटका लगा तब मेंन स्विच ऑफ करने के लिए कहा गया था। लेकिन श्रमिकों को प्रबंधन की तरफ से मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मेंन स्विच ऑफ करने का आदेश उनके पास नहीं है। ऐसे में वह दोनों तड़पते रहे और आखिरकार उनके भाई की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले एक और ऐसा ही हादसा हुआ। एक पूरी गाड़ी में बिजली का करंट आ गया था। लेकिन उस वक्त गाड़ी में कोई नहीं था। इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन प्रबंधन को चाहिए कि वह कारखाना चलाने के समय श्रमिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।